यूपी में निसर्ग तूफान का असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

लखनऊ- अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर उत्तर प्रदेश पर भी पड़ता दिख रहा है। मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने आज से अगले तीन दिनों तक लखनऊ सहित तराई व मध्य यूपी के क्षेत्र में तेज बारिश हो सकती है। साथ ही 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने का पूर्वानुमान है। बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है। कभी धूप निकलती है तो कभी बादल आ जाते हैं। हवाएं भी चल रही हैं, जिसके चलते तापमान में अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा नहीं छू सका, जो बीते दिनों 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। बुधवार को लखनऊ में अधितकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।